Education

Maharajganj News : पं. दीन दयाल इण्टर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया मातृ दिवस

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- स्थित पं. दीन दयाल इण्टर कॉलेज में मातृ दिवस बड़े ही धूमधाम व भावनात्मक वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी माताओं के चरण धोकर, तिलक लगाकर व पुष्प अर्पित कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. ज्योत्स्ना ओझा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. ओझा ने कहा, “मां केवल एक शब्द नहीं, बल्कि एहसास और अटूट प्रेम का प्रतीक है।” विशिष्ट अतिथि डिप्टी डायरेक्टर जूही सिंह ने कहा, “मां का जीवन त्याग और समर्पण का प्रतीक है। उनका योगदान अतुलनीय है।” डायट महराजगंज की प्रवक्ता मनीषा रावत ने मां को जीवन की जननी व सुरक्षा का सर्वोच्च रूप बताया। संस्था की डिप्टी एडमिनिस्ट्रेटर निधि सिंह ने कहा कि मां के बिना व्यक्तित्व का निर्माण संभव नहीं। मंच से छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिनमें मां-बच्चों के प्रेम, स्नेह और समर्पण की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम का संचालन नेहा डालमिया ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन माताओं के बलिदान को सम्मान देने के साथ-साथ हमारी सांस्कृतिक परंपरा को भी जीवंत बनाए रखते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में ऐश्वर्या शर्मा, नीलम प्रजापति, इशरत जहां, प्रीति जायसवाल व प्रिया मद्धेशिया सहित अन्य शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

 

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- छितौना में बिना मान्यता संचालित निजी स्कूल पर गिरी गाज, खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कराई तालाबंदी